Aadhaar 🔗 PAN(very easy)

Aadhaar_link_pan

Aadhaar 🔗 PAN

चलिए दोस्तों शुरू करते हैं कि आप अपने पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक कर सकते हैं यह एक बिल्कुल सुरक्षित तरीका है जो मैं आपको steps बताऊंगा बस आप उसे फॉलो करते जाइएगा ।

Important points

  • आधार  नंबर
  • पैन नंबर
  • आधार और पैन दोनों में ही एक ही जन्म तिथि(DoB) होनी चाहिए


ऊपर दिए गए लिंक पर जब आप क्लिक करते हैं अब आपको कुछ इस तरीके का दृश्य देखने को मिलेगा
 
Pan-link-aadhaar
यह एक ऑफिशियल लिंक है और सुरक्षित भी

लिंक ओपन होते ही सबसे पहले आपको पैन कार्ड नंबर फिर आधार नंबर फिर जो आधार कार्ड में आपका नाम है वह वैसे का वैसा ही आप वहां पर लिख दीजिएगा ( इंग्लिश )
फिर आपको नीचे दिए गए दोनों बॉक्स पर टिक करना है
फिर आप कैप्चा फिल करके लिंक आधार पर क्लिक कीजिएगा
आप ओटीपी वाला ऑप्शन भी देख सकते हैं इसमें आपको फिर एक नया बॉक्स मिलेगा  जिसमें आपको आधार से जो लिंक फोन नंबर है उस फोन नंबर को वहां पर लिखना होगा और फिर उस नंबर पर आपको एक ओटीपी मिलेगा वह OTP, ओटीपी वाले ऑप्शन पर लिख देना है आगे लिंक आधार पर click  करना होगा
ज्यादा बेहतर है कि आप कैप्चा फिल करके ही आगे बढ़ें
एक नई  स्क्रीन ओपन होगी स्क्रीन पर एक मैसेज मिलेगा इसमें आपको पता चल जाएगा कि आपका आधार लिंक हुआ है या नहीं
aadhar_link_pan_in_hindi
यदि फिर भी आपको कुछ संदेह है  तो आप एक स्टेप back जाकर सबसे ऊपर दिया है click here  पर जाकर पता कर सकते हैं की आपका आधार सक्सेसफुली लिंक हुआ है या नहीं

How to Check my Aadhar link to my PAN

यदि आप अपना Status  देखना चाहते हैं कि मेरा आधार पैन से लिंक हुआ है या नहीं 

Desktop mode "ON"
धन्यवाद...


Post a Comment

Previous Post Next Post